कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

शिक्षित बेरोजगार



सर मैं ग्रेजुएट हूँ,
शिक्षा पूँछने पर उसने
तपाक से उत्तर दिया,

सर कुछ अनुभव भी है
मैंने दो साल कम्यूटर आपरेटर
का भी काम किया है

कई  बार रेल्वे का भी इम्तिहान दिया
वगैरह वगैरह

एक  स्वशासी संस्था में साक्षात्कार था
सब कुछ व्यवस्थित था पर
परिचय का वहाँ भी बड़ा काम था
जो उसके पास नहीं था,

कई संस्थाओं में जाकर चप्पल घिसा
 कई सरकारी परिक्षाएँ भी दी
वगैरह वगैरह

सरकारी योजनाएँ और कालजयी
घोषणाएँ भी काम न आईं
वो भी मृगमारीचिका बनकर रह गयीं

आखिरकार उदास घर पर देख
स्वरोजगार का सुझाव दिया
वगैरह वगैरह

पर कम पैसे का व्यवसाय?
कौन सा करे,
सोचता - सोचता
एक व्यवसाय सूझा, चालू किया
नाम रखा
शिक्षित बेरोजगार केश कर्तनालय
वगैरह वगैरह.......

                 
                 

कोई टिप्पणी नहीं: